महुला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल
कुंडहित. कुंडहित थाना क्षेत्र के महुला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
खेत में बंधे मवेशियों को घर लाने गये थे पति-पत्नी, इसी बीच हुई घटना प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित थाना क्षेत्र के महुला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया और आसमान में घने बादल छा गये. बारिश की आशंका को देखते हुए उज्ज्वल घोष (45) और उनकी पत्नी अशोका घोष खेत में बंधे मवेशियों को घर लाने गये थे. इस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से पति उज्ज्वल घोष की मौत हो गयी. वहीं पत्नी अशोका घोष मूर्छित हो गयीं, जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहांं प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उज्ज्वल घोष के मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने बीडीओ सह प्रभारी सीओ जमाले राजा, स्थानीय थाने की पुलिस को दी. कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी. वज्रपात की इस घटना से मृतक के परिजन शोकाकुल हैं. उल्लेखनीय है कि वज्रपात की दृष्टि से कुंडहित प्रखंड संवेदनशील माना जाता है. हर साल यहां दर्जनों घटनाएं घटती है, जिनमें जान-माल की क्षति होती है. मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने परिजनों को ढांढस बंधाया. सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
