मासिक गुरुगोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने ली नशामुक्ति की शपथ

बीइइओ ने कहा कि पहली तारीख से 30 तारीख के बीच अनिवार्य रूप से एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन जमा करें.

By JIYARAM MURMU | June 13, 2025 8:54 PM

कुंडहित. बीआरसी में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान बीइइओ मिलन कुमार घोष ने विद्यालय और उसकी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की. वहीं विभाग की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया. गोष्ठी के दौरान मुख्य रूप से कक्षावार छात्रों की प्रगति, निप सर्वे, कोटिवार नामांकन की स्थिति, अपार आईडी, प्रयास कार्यक्रम एवं शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति, रसोईया से संबंधित प्रतिवेदन, एमडीएम एसएमएस, एल्बेंडाजोल और आयरन फोलिक एसिड वितरण, रेल प्रोजेक्ट एप में एंट्री, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम, इको क्लब की क्रियाशीलता कार्यक्रम, पोषण वाटिका एमसी बैठक, घंटी साफ-सफाई, सामूहिक प्रार्थना सभा, योगासन, सामूहिक राष्ट्रगान, बैंक खाता, गुड हैंडराइटिंग, पुस्तक वितरण, पंख पत्रिका वितरण तथा एमडीएम मासिक प्रतिवेदन सहित 24 मुद्दों की समीक्षा की गयी. बीइइओ घोष ने उपस्थित सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापकों को महीने की पहली तारीख से 30 तारीख के बीच अनिवार्य रूप से एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में शिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है