हांसदा एफसी बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता, मिले 50 हजार रुपये
कुंडहित के अंबा रामपुर मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल को अनुशासन, एकता व आत्मविश्वास का स्रोत बताया। उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर सशक्त टीम बनाने की योजना की बात कही। फाइनल मैच बाबू एफसी और हांसदा एफसी के बीच हुआ, जो टॉस के आधार पर हांसदा एफसी विजेता घोषित हुआ। विजेता टीम को 50,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक और राजनीतिक पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आयोजन समिति ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के अंबा रामपुर फुटबॉल मैदान में चल रही तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसका आयोजन सिद्धो-कान्हू युवा क्लब, रामपुर की ओर से किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो शामिल हुए. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन और एकता की पहचान है. खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. यह हमें न केवल स्वस्थ बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी सिखाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने आयोजन समिति को सुझाव दिया कि वे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करें. नाला विधानसभा के तीनों प्रखंडों से चयनित लगभग 20-25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर एक सशक्त टीम बनाने की योजना है.
वहीं, फाइनल मैच बाबू एफसी और हांसदा एफसी के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया, परंतु निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. पेनल्टी शूटआउट में भी बराबरी की स्थिति रही. अंततः टॉस के आधार पर हांसदा एफसी को विजेता घोषित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता टीम को 50,000 रुपये का डेमो चेक और ट्रॉफी प्रदान की. उपविजेता टीम को 40,000 रुपये तथा सेमीफाइनल तक पहुंचे टीमों को 10,000-10,000 रुपये का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
