हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर हुई मां काली की पूजा
मिहिजाम. रोशनी का त्योहार दीपावली नगर में काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी.
मिहिजाम. रोशनी का त्योहार दीपावली नगर में काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी. इस अवसर पर लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व घरों में धन-संपति, सुख-सौभाग्य, वैभव व एश्वर्य की अधिष्ठात्री मां लक्ष्मी व सिद्धि विनायक श्री गणेश की पूजा-अर्चना की. लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानोंं में दीप जलाकर रोशन किये. व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर केले के थम्म, आम के पते व रंगीन लाइट से सजावट की. व्यवसायियों में दीपावली पर नये बही खाते की शुरुआत करने की परंपरा है. लोगों ने आतिशबाजी का जमकर आनंद उठाया. मंदिरों व पूजा पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा-अर्चना काफी धूमधाम से हुई. नगर के कालीतल्ला, एक नंबर गेट, कानगोई में विभिन्न स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
