सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्ववर्ती छात्रों अपने अनुभवों को किया साझा
फतेहपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, फतेहपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य पूर्ववर्ती छात्रों को विद्यालय के विकास में उनकी भूमिका को और सशक्त बनाना रहा. कार्यालय प्रमुख सत्यजीत ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र ही इस विद्यालय के असली पूंजी हैं. आज हमारे पूर्ववर्ती छात्र शिक्षा, प्रशासन, व्यवसाय और समाजसेवा के क्षेत्र में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी जड़ों को मजबूत रखें. विद्यालय के सतत विकास में योगदान दें. बैठक के दौरान पूर्ववर्ती छात्र गौतम मेहरिया, राजलक्ष्मी, सलिल मंडल, विक्की राय, गौरव दा, अमन मोदी एवं लक्ष्मण अपने-अपने अनुभव साझा किए. सभी ने विद्यालय में बिताए अपने छात्र जीवन को याद किया. निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी को विद्यालय स्तर पर पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समिति सदस्य डॉ उत्तम पंडित ने विद्यालय के सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों को हर संभव सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. वहीं प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा ने कहा कि पूर्व छात्र परिषद विद्यालय के साथ मिलकर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य निरंतर करती रहेगी. बैठक में मनोज मिश्र, मदन मोहन पंडित आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
