31 अगस्त तक किसान जरूर करा लें फसल बीमा योजना : बीएओ

जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को बिरसा प्रधानमंत्री खरीफ फसल बीमा को लेकर बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | August 25, 2025 8:02 PM

प्रखंड सभागार में बिरसा पीएम फसल बीमा को लेकर हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को बिरसा प्रधानमंत्री खरीफ फसल बीमा को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा से जोड़ने और गांव-गांव जाकर किसानों को इस योजना के लाभ से अवगत कराने को लेकर चर्चा की गयी. बीएओ परिमल दत्ता बताया कि खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है. इतने कम समय में किसानों को बीमा करवाने के लिए तेजी से जागरुकता अभियान चलाना आवश्यक है. सभी कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने संकुल के कम से कम दो गांवों में घर-घर जाकर फसल बीमा का फॉर्म वितरण करें. किसानों को प्रज्ञा केंद्र भेजकर बीमा करवाने के लिए प्रेरित करें. बैठक में किसान मित्रों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे उन किसानों का भी पंजीकरण सुनिश्चित करें, जो मोटे अनाज (जैसे ज्वार, बाजरा, रागी आदि) की खेती कर रहे हैं. इन्हें मिलेट मिशन योजना अंतर्गत जोड़ा जायेगा, ताकि समय पर इन किसानों को योजना का लाभ मिल सके. कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है. प्राकृतिक आपदा, सूखा, अतिवृष्टि या किट के प्रकोप जैसी स्थिति में यह योजना किसानों को आर्थिक सहारा प्रदान करती है. इसलिए हर किसान का बीमा करवाना जरूरी है. मौके पर बीटीएम इकबाल हुसैन सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है