लेबर यूनियन ने क्वॉर्टरों की बदहाली पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

लेबर यूनियन ने क्वॉर्टरों की बदहाली पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

By JIYARAM MURMU | August 11, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, मिहिजाम. लेबर यूनियन ने सोमवार को प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को एक ज्ञापन सौंपते हुए क्वॉर्टर संबंधी गंभीर मुद्दों को उजागर किया. इस ज्ञापन में छत से रिसाव, सीपेज, खराब ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम, टूटे दरवाजे-खिड़कियां तथा अनियमित जलापूर्ति जैसे कई गंभीर समस्याएं शामिल थीं. महासचिव राजीव गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि टाउनशिप का कोई भी क्वॉर्टर समस्या-मुक्त नहीं है और कई भवन अत्यंत असुरक्षित स्थिति में हैं. उन्होंने सभी क्वार्टरों के नियमित सामान्य रख-रखाव की आवश्यकता की मांग की. अध्यक्ष आरएस चौहान ने प्रशासन से अनुरोध किया कि नाली तथा छत जैसी सामान्य समस्याओं की पहचान के लिए सर्वेक्षण किया जाए और सभी निवारक रख-रखाव कार्यों के लिए वर्षवार योजना बनायी जाये. यूनियन ने समस्याग्रस्त क्वार्टरों की एक सूची भी प्रस्तुत की. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक नोट करते हुए तत्काल सहायता का आश्वासन दिया और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का वचन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है