एसएचजी महिलाओं ने स्वनिर्मित सामग्रियों की लगायी प्रदर्शनी
मिहिजाम. हर घर तिंरगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मिहिजाम नगर परिषद के सभागार में तिरंगा मेला का आयोजन किया गया.
मिहिजाम. हर घर तिंरगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मिहिजाम नगर परिषद के सभागार में तिरंगा मेला का आयोजन किया गया. इसमें 09 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया. एसएचजी महिलाओं की ओर से निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. यथा हस्त निर्मित चादर, टेडी बियर, बिचाली का कलाकृति, केक, पीजा आदि सामग्री की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने आयोजित प्रदर्शनी की सराहना की. कहा, बाजार के आवश्यकता और मांग के अनुसार वस्तुओं का निर्माण करें. सरकार द्वारा सभी समूहों को आत्मनिर्भर करने के लिए वित्तीय सहायता के अलावा बैंक लिंकेज, मुद्रा लोन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है. निर्मित सामग्रियों का मार्केट लिंकेज करने में सहायता प्रदान की जायेगी. मौके पर सिटी मैनेजर विजय कुमार, विशाल सिंह, रामू बाउरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
