सभी को सोचना है बाल विवाह रोकना है… के लगाये नारे
नारायणपुर. बदलाव फाउंडेशन की ओर से संचालित संविधान फेलोशिप के तहत बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह, मुकुंदपुर और हेठटोला में बाल विवाह पर आधारित जन चेतना रैली निकाली गयी.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. बदलाव फाउंडेशन की ओर से संचालित संविधान फेलोशिप के तहत बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह, मुकुंदपुर और हेठटोला में बाल विवाह पर आधारित जन चेतना रैली निकाली गयी. जन चेतना रैली में शामिल महिलाओं एवं किशोरियों ने हाथों में तख्ती लेकर गली मोहलों में भ्रमण करते नारे लगाये. “सभी को सोचना है बाल विवाह रोकना है ” बोझ न समझो बेटी को, अब आजादी दो बेटी को ” आदि नारों के साथ समाज को जागरूक किया. .नुक्कड नाटक का आयोजन कोरीडीह गांव स्थित दरगाह के पास हुआ. शुभारंभ पंचायत की मुखिया पार्वती मरांडी ने की. बतौर अतिथि संस्था के प्रतिनिधि आशा राठौर, परियोजना समन्वयक नाजिका रूशदी, राजस्व ग्राम प्रधान हुसैन मियां, सेविका जाहिदा खातून, स्वास्थ्य सहिया सकीना बीबी, नगमा खातून, आसमुन बीबी, सहायक शिक्षक मो आजाद अंसारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरुकता और संरक्षण को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला सभा के सदस्यों, किशोरियों एवं बच्चों ने भाग लिया. कलाकारों ने बाल विवाह पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से लोगों के बीच बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाया गया. मौके पर पपय मंडल, मेरी दास, मिलन बाउरी, श्रीमान हांसदा, शहादत अली, रबिका दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
