जनजातीय समुदायों का सर्वांगीण विकास करें सुनिश्चित : बीडीओ
कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा के नेतृत्व में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा के नेतृत्व में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के समग्र और शाश्वत विकास के लिए तथा योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान के तहत कुंडहित प्रखंड के 67 आदिवासी बहुल गांवों की पहचान की गयी है. प्रत्येक गांवों से पांच मास्टर ट्रेनरों (वीएलएमटी) का चयन किया गया है, जिन्हें आठ एवं नौ सितंबर को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीडीओ ने सभी विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर चिह्नित गांवों में विभागीय योजनाओं को लागू करें. जनजातीय समुदायों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें. मौके पर बीएचओ डॉ विनय कुमार, एमओ संजय कुमार, जेइ अमन कुमार, बीपीओ विद्युत मुर्मू, बीपीआरओ परमेश्वर रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
