छात्रों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया जोर

कुंडहित. आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावक संगोष्ठी हुई.

By JIYARAM MURMU | September 13, 2025 10:09 PM

कुंडहित. आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावक संगोष्ठी हुई. इसमें छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के स्तर को बढ़ाने, उनके सर्वांगीण विकास पर परिचर्चा की गयी. छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने पर विशेष बल दिया गया. प्रधानाध्यापक सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार की ओर से निशुल्क किताब, कॉपी, स्कूल ड्रेस, बैग, कलम आदि दिया जा रहा है. छात्रों का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए संतुलित भोजन भी दिया जाता है. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, गिरिधारी महतो, अरिजीत सिंह, श्यामल माजी, अपर्णा माजी, झरना मंडल आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है