दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

कुंडहित. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

By JIYARAM MURMU | August 18, 2025 9:20 PM

कुंडहित. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. सोमवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय परिसर में शोकसभा हुई. बीडीओ जमाले राजा की अगुवाई में प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मियों ने रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन से पूरे राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है