आठवीं व 10वीं पास युवक-युवतियों मिलेगा प्रशिक्षण : राज्य समन्वयक
कुंडहित. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जलसहियाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
कुंडहित. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जलसहियाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. राज्य समन्वयक अब्दुल जब्बार ने जलसहियाओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से आठवीं पास युवतियों व 10वीं पास युवकों का चयन कर सरकार की ओर से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण उपरांत कार्य में नियोजन का प्रावधान है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. एसएनए स्पर्श फंड के लिए आइडी फॉर्मेट भी जमा लिया गया. इसी क्रम में मास्टर व एक्टिव जलसहिया को सम्मानित किया गया. मौके पर जेइ अमन कुमार, मो. रफीक हुसैन, आशीष गोप, मुखिया विमला हांसदा, शंकर कोड़ा, शत्रुघ्न सोरेन सहित जलसहिया बुल्टी चौधरी, बेबीरानी नायक, काकुली घोष, शिखा चौधरी, ललिता रूईदास, रिंकू फौजदार, रंजू गोराई, रेखा किस्कू, सरला मुर्मू मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
