आठ लोगों पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज

नारायणपुर. नवाडीह गांव निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By JIYARAM MURMU | November 1, 2025 10:01 PM

नारायणपुर. नवाडीह गांव निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शनिवार को नारायणपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 117/2025) में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता जुलैखा खातून ने पति शेख मुर्तजा, ससुर इमामुद्दीन अंसारी, ननद मोकेसीन मोहतरमा सहित अन्य पर दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करने व उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता वर्तमान में मायके में रह रही है. नामजद आरोपियों में शेख मुस्तफा, शेख मुस्लिम, अलीमा बीबी, शेख राजू, शेख रवी, शाहिन प्रवीन, अफसाना प्रवीन सहित अन्य शामिल हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है