आठ किसानों ने फसल बीमा के लिए दिया आवेदन

नारायणपुर. बोरवा गांव में शुक्रवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | August 29, 2025 7:22 PM

नारायणपुर. बोरवा गांव में शुक्रवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शिविर लगाया गया. शिविर में कृषक मित्र महफूज अंसारी मौजूद थे. उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी. कहा कि अभियान किसानों के हित के लिए है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. बीमा के लिए महज एक रुपये का भुगतान करना पड़ता है. फसल के नष्ट हो जाने या किसी प्राकृतिक आपदा में फसल बर्बाद हो जाने पर किसानों को उचित मुआवजा मिलता है. मौके पर फारूक अंसारी, शिवलाल टुडू, सावित्री देवी, सुल्तान अंसारी, श्रीजल टुडू, सवेरा बीबी, समीना खातून, मोहन तुरी आदि किसानों ने ऑन द स्पॉट फसल बीमा के लिए आवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है