जलमीनार खराब होने से तेतरियाटांड़ में पेयजल संकट गहराया

गांव में लगा सोलर जलमीनार करीब छह महीने से खराब पड़ा है.

By JIYARAM MURMU | September 4, 2025 7:56 PM

मुरलीपहाड़ी. टोपाटांड़ पंचायत के तेतरियाटांड़ गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. गांव में लगा सोलर जलमीनार करीब छह महीने से खराब पड़ा है. सोलर जलमीनार 15वें वित्त से करीब पांच वर्ष पूर्व करीब तीन लाख रुपये की लागत से बना था. सोलर जलमीनार बनने से ग्रामीणों की पेयजल की परेशानी दूर हो रही थी. टोला के लोगों को जलमीनार लगने के कारण स्वच्छ पानी मिल पा रहा था. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी. मगर यह जलमीनार खराब हो जाने के कारण गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है. पेयजल कूप ही उनका सहारा है. सोलर जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों में काफी खुशी थी. जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे की मुस्कान छिन गयी. अब ग्रामीण कुआं का दूषित पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीण पूजा देवी, प्रियंका देवी, मालती देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, सीता देवी ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार ठीक कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है