सृजन पब्लिक स्कूल मिहिजाम में मना दीपावली उत्सव
मिहिजाम. सृजन पब्लिक स्कूल पाल बाग़ान, मिहिजाम में शनिवार को दीपावली उत्सव मनाया गया.
मिहिजाम. सृजन पब्लिक स्कूल पाल बाग़ान, मिहिजाम में शनिवार को दीपावली उत्सव मनाया गया. विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, दीयों और रंगोलियों से सजाया गया. प्राचार्या सीमा तिवारी ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि सत्य, सद्भावना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला त्योहार है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पटाखों से दूरी बनाकर हरित और सुरक्षित दीपावली मनाएं. संचालन उपप्राचार्या राखी सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सविता तिवारी, अध्यापिका अर्पिता बनर्जी, श्वेता ओझा, रीतू मेहता, नीतू साव, अविनाश कौर, महिमा दास, एंजल दास, सविता पाल व सुब्रदीप साद्या ने बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
