तीन दिनों के भीतर कंबल का करें वितरण : बीडीओ

कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने बैठक की. आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वेटर वितरण, कंबल वितरण, राशन, आवास, पेंशन को लेकर चर्चा की.

By JIYARAM MURMU | December 29, 2025 7:46 PM

कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा ने बैठक की. आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वेटर वितरण, कंबल वितरण, राशन, आवास, पेंशन को लेकर चर्चा की. बीडीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वेटरों का शत प्रतिशत वितरण कर दिया गया है. कहा कि जिन पंचायतों को कंबल आवंटित हुई है वहां तीन दिनों के अंदर वितरण सुनिश्चित करें. कहा, ठंड के कारण किसी को खाद्यान्न की दिक्कत ना होने पाए. अगर ऐसे व्यक्ति पाए जाते हैं तो उन्हें आपूर्ति कार्यालय से संपर्क अनाज मुहैया करायें. उन्होंने सभी स्कूलों में एमडीएम सही तरह से संचालित करने का निर्देश दिया. कृषि से संबंधित चर्चा करते हुए कहा कि जरूरतमंद किसानों को बीज उपलब्ध कराएं. साथ ही किसानों को धान अधिप्राप्ति योजना से जोड़ कर लाभान्वित करें. कहा कि सरकार बोनस सहित कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल किसान के खाते में एक सप्ताह के अंदर भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है