स्मार्ट पीडीएस एप से करें राशन का वितरण : डीएसओ

कुंडहित. अंचल सभागार में डीलरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी उपस्थित हुए.

By JIYARAM MURMU | August 20, 2025 10:12 PM

कुंडहित. अंचल सभागार में डीलरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी उपस्थित हुए. जन वितरण दुकानदारों को राशन वितरण के दौरान स्मार्ट पीडीएस एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक रोशन कुमार ने प्रोजेक्टर की सहायता से जन वितरण दुकानदारों को स्मार्ट पीडीएस एप के संचालन के तौर तरीकों की जानकारी दी. डीएसओ कयूम अंसारी ने कहा कि विभाग द्वारा ई-पॉश मशीन में स्मार्ट पीडीएस एप इंस्टॉल कराया गया है. डीलरों को इसके प्रयोग के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट पीडीएस एप में लॉगइन करके जन वितरण दुकानदारों द्वारा पीएचएच और अंत्योदय कार्डधारकों को राशन का वितरण करना होगा. पीडीएस दुकान से होने वाले ग्रीन कार्ड धोती साड़ी एवं अन्य वितरण पूर्व की भांति ही किए जाएंगे. मौके पर बीडीओ जमाले राजा, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार सहित जविप्र डीलर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है