दुखिया बाबा मंदिर समिति के पुनर्गठन हुई चर्चा

नारायणपुर. घांटी (रामनगर) में बुधवार को राज परिवार के सदस्य राघवेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 8:55 PM

नारायणपुर. घांटी (रामनगर) में बुधवार को राज परिवार के सदस्य राघवेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर की समिति के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी. राघवेंद्र नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान में मंदिर की देखरेख देवलबाड़ी निवासी उत्तम मंडल के हाथों में है, जो कथित रूप से अवैध समिति बनाकर मंदिर की संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही एक नयी समिति गठित की जायेगी. मौके पर संतोष पांडेय, मनोज मंडल, लूटलाल गोप, मनोज दास, बाबन मंडल, निरोध मंडल, लालमनी मंडल, नित्यानंद दास, सुभाष मंडल, अनंत मंडल, प्रदीप मंडल, गुहिराम गोप, मंगरु मंडल, काजल मंडल, मनमोहन मंडल, राज परिवार के रंजीत कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है