सीएचसी की उपलब्ध कराई गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन : एमओआइसी

कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की.

By JIYARAM MURMU | November 3, 2025 9:14 PM

कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जमाले राजा ने की. सीएचसी में वित्तीय वर्ष में फंड के उपयोग सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. बैठक में डेढ़ सौ मीटर पीसीसी निर्माण, मुख्य द्वार पर गेट तथा लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. एमओआइसी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि ओपीडी भवन की रिपेयरिंग जारी है. अस्पताल में विभाग की ओर से डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गयी है, जिसके माध्यम से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को एक्स-रे किया जायेगा. एक्स-रे का शुल्क 100 निर्धारित है. वहीं टीबी मरीजों के लिए यह सेवा निशुल्क है. बताया कि 10 बेड वाले मातृत्व एवं शिशु उपचार केंद्र की स्थापना की जायेगी. इसके लिए खिड़की-स्लाइड, बच्चों के लिए खिलौने की व्यवस्था तथा एक एलईडी टीवी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी गै. एक्स-रे रूम में बिजली का तार बदलने का निर्देश दिया गया है. महुला और सुगनीबासा में आयुष्मान केंद्र निर्माण की जानकारी दी. मौके पर बीइइओ मिलन कुमार घोष, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, बीपीएम, एमपीडब्ल्यू निर्मल फौजदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है