धोबी महासंघ ने किया होली मिलन, एक-दूसरे को लगाये गुलाल

धोबी महासंघ ने किया होली मिलन, एक-दूसरे को लगाये गुलाल

By UMESH KUMAR | March 13, 2025 7:16 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से जामताड़ा के गायछांद में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महासंघ के जिला अध्यक्ष कार्तिक रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे, साथ ही महासंघ और रजक समाज के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कार्तिक रजक ने कहा कि होली महापर्व आपसी गिले-शिकवे मिटाने और सौहार्द को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर है. समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. उपस्थित सभी लोगों ने जोर देकर कहा कि होली का असली आनंद तभी आता है, जब इसे प्रेमपूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाये. मौके पर संघ के सचिव सुरेश रजक, मेघलाल रजक, पप्पू रजक, रीशन रजक, सामू रजक, गोपाल रजक, जीतू रजक, बलराम रजक, राजेंद्र रजक, कुलदीप रजक, रामू रजक, प्रदीप रजक, नीरज रजक, धीरज रजक, नीरज रजक आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है