भक्ति ही वह साधन है, जो मनुष्य को ईश्वर से जोड़ता है : कथावाचक
फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के बागदहा गांव में गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार रात्रि में हुआ.
फतेहपुर प्रखंड के बागदहा गांव में पांच दिवसीय भागवत कथा शुरू प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के बागदहा गांव में गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार रात्रि में हुआ. प्रथम दिन प्रसिद्ध कथावाचक आशुतोष महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत महात्म्य, गोकर्ण कथा एवं भक्ति महारानी की कथा का भावपूर्ण वाचन किया. महाराज ने प्रवचन में कहा कि भागवत महापुराण धर्म, सत्य और भक्ति के मार्ग पर मनुष्य को अग्रसर करता है. उन्होंने गोकर्ण कथा का वर्णन प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार गोकर्ण ने भागवत श्रवण से अपने भाई धुंधकारी को मोक्ष प्रदान किया. इस मार्मिक प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. तत्पश्चात भक्ति महारानी की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति ही वह साधन है जो मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने का सबसे सरल मार्ग प्रदान करता है. कथावाचन के दौरान पूरा पंडाल भक्तिमय हो. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे और आध्यात्मिक ऊर्जा एवं भक्ति रस से सराबोर हुए. समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण में तत्परता दिखाई. भक्तिमय माहौल और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण ने प्रथम दिन की कथा को अविस्मरणीय बना दिया. पांच दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन भक्ति और अध्यात्म से ओत-प्रोत कार्यक्रम होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
