श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगायी आस्था की डुबकी
नारायणपुर. कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा.
नारायणपुर. कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा. श्रद्धालु स्नान-पूजन के लिए विभिन्न शिवालयों और नदियों में उमड़ पड़े. करमदहा स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां श्रद्धालुओं ने पहले करमदहा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा पर करमदहा दुखहरण बाबा मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार और समाज के लिए मंगलकामना की. सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष होते रहे. मुख्य पुरोहित महंत संतलाल पंडा ने सत्यनारायण कथावाचन किया. कार्यक्रम के संचालन में गिरिधर प्रसाद सिंह, विजय सिंह, कुंदन सिंह, शशिभूषण मिश्रा, पबीर मिश्रा, गोलक बिहारी सिंह, निरंजन सिंह, निर्मल सिंह ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
