ज्यादा बिजली बिल भेजने की शिकायत विभाग करे दूर : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रवि आनंद ने जनता दरबार लगाया.

By UMESH KUMAR | January 6, 2026 7:55 PM

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रवि आनंद ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में करीब 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें को डीसी के समक्ष रखी. इसमें हाइवे में गयी जमीन का मुआवजा, अत्यधिक बिजली बिल की शिकायत, मनरेगा (अब वीबी जी राम जी) की योजनाओं में फर्जी निकासी, जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर पेंशन बंद हो जाने, निजी जमीन पर पड़ोसी द्वारा पोल गाड़ देने, निजी सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा कार्य कराने के एवज मजदूरी नहीं देने, आंगनबाड़ी सेविका पद पर गलत तरीके से नियुक्ति, बिजली कनेक्शन से जुड़े मामले सामने आये. डीसी ने नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित कार्यालय को अग्रसारित किया. उन्होंने कई मामलों में सुनवाई करते हुए 03 दिनों के अंदर आवेदन निष्पादित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया. वहीं कई शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बिना बिजली खपत के अत्यधिक बिजली बिल आ गया है, जबकि मीटर रीडिंग कम है. वहीं मिहिजाम आम बागान की महिलाओं ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. डीसी ने उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर 3-4 दिनों में समाधान करने का निर्देश दिया. नाला के बांदरडीहा निवासी ने बताया उनके गांव की एक बुजुर्ग महिला है, जिसे मृत बताकर उनको पेंशन के लाभ से वंचित कर दिया गया है, जबकि उन्हें राशन आदि मिल रहा है. पंचायत सचिव के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. डीसी ने मामले की जांच कर अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है