हिंदुस्तान केबल्स को चालू करने की मांग

मिहिजाम. हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति की ओर से कारखाने के मुख्य द्वार पर सभा हुई.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 9:24 PM

मिहिजाम. हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति की ओर से कारखाने के मुख्य द्वार पर सभा हुई. सभा में समिति के नेता सुभाष महाजन ने कहा कि केबल्स की भूमि पर फिर से उद्योग बसाना होगा, जो हजारों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार चुप न बैठे अब “विकास की गाड़ी” पटरी पर लौटाना ही होगा. समिति ने पूर्व कर्मचारियों के बकाये भुगतान, कॉलोनी के मकानों को लीज पर देने और दुकानों का लीज नवीनीकरण की भी मांग रखी. सभा में सुभाष महाजन, स्नेहमय माझी, कल्याण सिंह, वाल्मीकि और कमल ठाकुर ने कहा जब तक जमीन पर रोजगार नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है