नाला इंटर कॉलेज परिसर में नेताजी जयंती मनाने का निर्णय
सदस्यों ने बताया कि 23 जनवरी को सरस्वती पूजा रहने के कारण एक दिन पूर्व ही सभी कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्णय लिया गया.
नाला. नाला इंटर कॉलेज परिसर में नेताजी जयंती समारोह 2026 को धूमधाम के साथ मनाने के लिए युवा सैनिक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कमल पैतंडी ने की. बैठक के दौरान नेताजी जयंती समारोह को धूमधाम के साथ मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत कई निर्णय लिये गये. सभी सदस्यों से सहयोग राशि शीघ्र जमा करने को कहा गया. सदस्यों ने बताया कि 23 जनवरी को सरस्वती पूजा रहने के कारण एक दिन पूर्व ही सभी कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर रंग-रोगन के लिए सागर वर्मन, क्विज प्रतियोगिता के लिए अभिजीत दास एवं गोपी दास को, पुरस्कार वितरण के लिए तापस भंडारी, दीपक मंडल एवं त्रिभुवन मिश्रा को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया. वहीं रक्तदान रथ उद्घाटन एवं स्वेच्छा से रक्तदान शिविर आयोजित करने, सदस्यता शुल्क एकत्रित करने, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया कि रक्तदान शिविर के दिन तथा मुख्य कार्यक्रम के दिन मुख्य अतिथियों काे आमंत्रण पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर सागर वर्मन, राजू दास, दीपक कुमार मंडल, त्रिभुवन कुमार मिश्रा, दीपेश दां, श्यामल मंडल, विद्युत माजि, महेश भंडारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
