नशा से दूर रहने के लिए डालसा लोगों को करेगा जागरूक : सचिव
जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की.
जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि डालसा के तत्वावधान में समाज को नशा मुक्त बनाना है. इसके लिए समाज के अंतिम पायदान के लोगों को इस अभियान में जुड़ना होगा. समाज की रक्षा करनी होगी, जब समाज जागे तो देश जगेगा. एक बेहतर देश का निर्माण और बेहतर भविष्य का निर्माण होगा. कहा कि युवा पीढ़ी आज सबसे अधिक नशे की चपेट में आ रहे हैं, जब तक वह खुद जागरूक होकर इससे बाहर निकलने का प्रयास नहीं करेंगे, तब तक देश का भविष्य संकट में रहेगा. हम सब की जिम्मेदारी है कि बच्चों को नशे से बचाएं. उन्हें एक सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करें. कहा कि डीएलएसए की ओर से यह अभियान 5 से 12 जनवरी तक चलेगा, जो जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा. लोगों को इससे होने वाले हानि के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे को ना कहें, जीवन को हां कहें. यह भी कहा कि एक स्वस्थ और सफल जीवन जीने के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
