मोंथा चक्रवात का असर कुंडहित में भी, किसानों की बढ़ी चिंता
कुंडहित. बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात का असर कुंडहित प्रखंड में दिखने लगा है.
प्रतिनिधि, कुंडहित. बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात का असर कुंडहित प्रखंड में दिखने लगा है. बुधवार से रिमझिम बारिश जारी है. तूफान के कारण मंगलवार से ही आसमान में बादल छाए रहे. बुधवार की दोपहर तक सूरज नहीं निकला, जिससे ठंड का एहसास बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति एक नवंबर तक बना रह सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. तूफान और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अधिकांश जगहों पर धान पक चुके हैं, परंतु कटाई का काम बहुत कम क्षेत्रों में ही शुरू हुआ है. खेतों में काटकर रखे गए धान के भींगने से खराब होने की आशंका है. कई स्थानों पर पकी हुई फसल जमीन पर गिर गयी है. यदि दो दिनों के भीतर कटाई नहीं हुई तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है. बारिश के असर से सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पिछले दिनों की बारिश से खेतों में सब्जी की फसल खराब हो गयी थी, जिस कारण इस साल अब तक दामों में गिरावट नहीं आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
