बुढ़ीसिमोल में क्रिकेट टूर्नामेंट, बांदो इलेवन की रही जीत
जिउतिया पर्व के अवसर पर बुढ़ीसिमोल के युवाओं की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. जिउतिया पर्व के अवसर पर बुढ़ीसिमोल के युवाओं की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. प्रारंभिक मुकाबले में बांदो इलेवन और जामजोरी इलेवन बी टीम आमने-सामने हुई. 6-6 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर बांदो इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी जामजोरी टीम ने तेज शुरुआत तो की, लेकिन महज चार ओवर में ही 40 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिए. इस तरह बांदो इलेवन ने 28 रन से जीत दर्ज की. मौके पर भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस मैदान पर युवाओं की पहल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है. खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. यहां दूर-दराज से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने आते हैं और हजारों दर्शक खेल का लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट कमेटी और सभी युवाओं को बधाई दी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य तपन मोची, सक्रिय सदस्य बहादुर कुमार, मोहन यादव, मुख्य कार्यकर्ता जयदेव मोची, राकेश मोची, गोपाल मोची, सादील शाह, आशीष माजी, समीर माजी, विकास दत्त, कामदेव मोची, मुन्ना दत्त, सुखदेव मोची, गौरांग मोची, जादू दत्त सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
