सीपीएम ने कालीपाथर मौजा में रैयत को दिलाया न्याय

फतेहपुर. कालीपाथर मौजा में लंबे समय से अपनी ही जमीन पर दखल न मिलने से परेशान रैयत वंशी मंडल को आखिरकार न्याय मिला.

By JIYARAM MURMU | October 25, 2025 8:09 PM

फतेहपुर. कालीपाथर मौजा में लंबे समय से अपनी ही जमीन पर दखल न मिलने से परेशान रैयत वंशी मंडल को आखिरकार न्याय मिला. शनिवार को झारखंड राज्य किसान सभा (सीपीएम) के हस्तक्षेप से वंशी मंडल को उनकी पुश्तैनी जमीन पर दोबारा कब्जा दिलाया गया. मौके पर किसान सभा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने विरोध के बावजूद जमीन पर खड़े होकर रैयत को हक दिलाया और घर निर्माण की शुरुआत भी करवाई. जानकारी के अनुसार, वंशी मंडल की जमीन जमाबंदी नंबर 45 और प्लॉट नंबर 509 में स्थित है. इस जमीन पर लंबे समय से गोतिया पोरेश मंडल, दिवाकर मंडल और मामली मंडल के बीच विवाद चला आ रहा था. वंशी मंडल ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस मामले की शिकायत फतेहपुर बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को दी थी. अधिकारियों ने उन्हें अपने हक की जमीन पर घर बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन विपक्षी के विरोध के कारण वह निर्माण पूरा नहीं कर पा रहे थे. शनिवार को स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गयी, जब किसान सभा के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से वंशी मंडल को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया. मौके पर किसान सभा के प्रेम हेंब्रम, रसिक मरांडी, जोसेफ टुडू, मनोरंजन हांसदा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है