कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट, दंपती घायल
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के कोरीडीह वन गांव में कूड़ा-कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के कोरीडीह वन गांव में कूड़ा-कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. इस घटना में एक दंपती घायल हो गये. इस बाबत कोरीडीह वन गांव निवासी कलीम अंसारी ने नारायणपुर थाने में शिकायत दी है. कहा है कि 19 जुलाई की संध्या करीब 6:00 बजे उनकी पत्नी नजमा खातून अपने आंगन में झाड़ू लगा रही थी. जमा घास फूस को सुबह फेंकने का विचार किया. परंतु इसी बीच उनके भाई मुस्लिम अंसारी और भाभी अंजुम खातून ने उनकी पत्नी के पास आकर कहा कि जमा कूड़ा करकट अभी फेंको, जब उनकी पत्नी ने कहा कि इसे सुबह फेंक देंगे तो दोनों ने मिलकर उनके घर के सामने जमा कूड़ा करकट को फेंक दिया. इसका विरोध किया तो दोनों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच बचाव करने गया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इधर, पीड़ित के शिकायत पर थाना कांड संख्या 84/2025 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
