कांग्रेसियों ने की भूख हड़ताल, गांधी चौक पर दिया धरना
मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ जामताड़ा में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जामताड़ा. जामताड़ा के गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और भूख हड़ताल पर बैठते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि महात्मा गांधी के विचारों से जुड़ी गरीबों के रोजगार और सम्मान की गारंटी है. इसका नाम बदलना गांधीजी की सोच और संविधान की भावना का अपमान है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार गरीबों और मजदूरों की योजनाओं को कमजोर कर रही है. मनरेगा के बजट में कटौती, समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होना और अब नाम बदलने का फैसला उसी नीति का हिस्सा है. इससे ग्रामीण मजदूरों का भरोसा टूट रहा है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने का निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. यह लड़ाई सिर्फ एक नाम की नहीं, बल्कि गरीबों के हक और सम्मान की है. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय दुबे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता इरशादुल आरसी, कराली चरण सरखेल, प्रभु मंडल, निशापति हांसदा, जलालुद्दीन अंसारी, मुक्ता मंडल, अजय पांडे, अनवर अंसारी, प्रकाश दुबे, कमल शेख, जावेद इकबाल, मुस्ताक अंसारी, नंदकिशोर सिंह, दाउद अंसारी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
