पेंडिंग 428 अबुआ आवास योजना को शीघ्र करें पूर्ण : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में मनरेगा सहित आवास योजना को लेकर बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | August 19, 2025 8:39 PM

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में मनरेगा सहित आवास योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में यह बात सामने आई की मनरेगा में वर्तमान समय में प्रखंड की 25 पंचायत में हजारों योजनाएं ऑनगोइंग है. इन योजनाओं को पूर्ण करते हुए क्लोज करना है. सीओ ने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि भूमि समतलीकरण योजना में औपचारिकताएं ही गयी है. इसका मैं खुद भौतिक सत्यापन करूंगा. अगर गड़बड़ी पाई गयी तो संबंधित रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई होगी. योजना का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ करना है. अबुआ आवास वित्तीय वर्ष 23-24 में 428 पेंडिंग है, जबकि चालू वर्ष 24-25 में 460 में पेंडिंग है. इसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा. मौके पर आवास के प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ निखिल कुमार साह, जेइ राहुल कुमार सिन्हा, रवि उरांव, वकील मरांडी, सुशांत कुमार, गौतम कुमार मंडल, बीपीआरओ पानसर मरांडी, बीएओ परेश दास, प्रखंड सहायक समीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है