पोषण ट्रैकर एप में डाटा एंट्री जल्द करें पूर्ण : पर्यवेक्षिका

नारायणपुर. सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को सेविकाओं की बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | October 17, 2025 7:05 PM

नारायणपुर. सीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को सेविकाओं की बैठक हुई. पर्यवेक्षिका नियोती दास ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, बच्चों की उपस्थिति, पोषण ट्रैकर एप में डाटा एंट्री आदि पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि सभी सेविकाएं पोषण ट्रैकर एप में बच्चों, गर्भवतियं एवं धात्री माताओं से संबंधित डाटा एंट्री का कार्य पूरा करें. उन्होंने चेतावनी दी कि जो सेविकाएं अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए. बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है