नपं क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर
जामताड़ा. छठ पूजा को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह से साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है.
जामताड़ा. छठ पूजा को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह से साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. गुरुवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने सरकार बांध छठ घाट का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहां उपस्थित वार्ड पार्षदों और नपंकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कहा कि छठ पूजा स्वच्छता का पर्व है. इस पावन अवसर पर नगर पंचायत की ओर से चलाए जा रहे साफ-सफाई अभियान में नगरवासियों को भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. कहा कि नगर पंचायत की ओर से सभी छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना छिड़काव, अस्थायी रास्ते का निर्माण, लाइटिंग, पेयजल की व्यवस्था एवं छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है. नगरवासियों से अपील है कि साफ-सफाई अभियान में सहयोग करें. अपने स्तर से छठ घाटों की स्वच्छता बनाए रखें. किसी प्रकार की गंदगी न फैलाएं. मौके पर नपं के सभी वार्ड पार्षद, छठ पूजा समिति के सदस्य एवं सफाईकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
