चिरेका में देशबंधु चित्तरंजन दास की मनी 156वीं जयंती
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी देशबंधु चित्तरंजन दास की 156वीं जयंती बुधवार को मनाई गयी.
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी देशबंधु चित्तरंजन दास की 156वीं जयंती बुधवार को मनाई गयी. बतौर मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एके मेश्राम ने प्रशासनिक भवन प्रांगण स्थित देशबंधु चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर विभागों के प्रधान अध्यक्ष, पर्यवेक्षक और कर्मचारियों ने भी देशबंधु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. अतिथियों ने 156 मोमबत्ती जलाकर उनके प्रति श्रद्धा-सम्मान व्यक्त किया. मुख्य अतिथि रंजन मोहंती ने महान सेनानी चित्तरंजन दास की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा चित्तरंजन दास की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उनकी जीवन यात्रा संघर्ष, सफलता, समर्पण और सामाजिक सेवा का एक मिसाल है. चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
