चितरा की टीम ने देवघर को पांच विकेट से हराया

विद्यासागर. गिरि वनवासी कल्याण परिषद, मकाठी कोठी मैदान में केपीएल सीजन-5 मैच चितरा बनाम देवघर के बीच खेला गया.

By JIYARAM MURMU | January 5, 2026 8:54 PM

विद्यासागर. गिरि वनवासी कल्याण परिषद, मकाठी कोठी मैदान में केपीएल सीजन-5 मैच चितरा बनाम देवघर के बीच खेला गया. इसे लेकर दोनों कप्तान के बीच टॉस हुआ. देवघर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. देवघर की टीम 20 ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करती चितरा की टीम धुआंधार बैटिंग की. 19 ओवर 5 गेंद में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. चितरा की टीम सेमीफाइनल में अपना जगह बना ली. मैन ऑफ द मैच अभिजीत कुमार रहे. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन मंडल ने अभिजीत कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर महेंद्र, कुंदन, अक्षय, निवास, पिंटू, राहुल, संजय, बलराम, गुड्डू, पप्पू, बापी, तनवीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है