चिरेका अधिकारी हरिओम को मिला विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
मिहिजाम. भारतीय रेलवे ने अनुकरणीय सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित 100 कर्मचारियों को प्रतिष्ठित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया.
मिहिजाम. भारतीय रेलवे ने अनुकरणीय सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित 100 कर्मचारियों को प्रतिष्ठित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह 9 जनवरी, 2026 को नयी दिल्ली में आयोजित हुई. चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स चिरेका के उप मुख्य विद्युत अभियंता हरिओम चौहान को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और योगदान के लिए अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पूरे चिरेका परिवार के लिए गर्व की बात है. महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने उन्हें बधाई दी. लोकोमोटिव उत्पादन में उनके पास मौजूद तकनीकी कौशल को पहचानने और उसकी सराहना के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया. मौके पर रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चयनित रेलवे कर्मियों को 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया. समारोह में रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीइओ, सतीश कुमार सहित रेलवे बोर्ड के सदस्य और विभिन्न रेलवे जोन व उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
