लोटस प्ले स्कूल के बच्चों ने डॉ राधाकृष्णन को किया नमन

मिहिजाम. नगर के रेल पर स्थित लोटस प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By JIYARAM MURMU | September 6, 2025 8:29 PM

मिहिजाम. नगर के रेल पर स्थित लोटस प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिक्षकों व छात्रों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण झा ने मिहिजाम हाइस्कूल से सेवानिवृत्त अध्यापिका गीता सिंह को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. सेवानिवृत्त अध्यापिका ने कहा कि गुरु और शिष्य की परंपरा आदिकाल से चला आ रहा है. यह अनवरत जारी रहेगा. बच्चों का भविष्य संवारने का काम शिक्षक करते हैं. शिक्षा का विकास इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि शिक्षक भयभीत हैं. शिक्षा सही मायने में आगे तभी बढ़ेगी जब अधिकारी भी शिक्षक को आदर व सम्मान प्रदान करें. इस अवसर पर मिहिजाम हाइस्कूल के प्राचार्य विश्वजीत लायक, शिक्षक योगेंद्र मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक मदन पुरी आदि थे. लक्ष्य इंस्टिट्यूट ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित मिहिजाम. शिक्षक दिवस पर लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट की ओर से नगर भवन में सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्य के निदेशक अमित शर्मा, सीएनसी स्कूल के निदेशक राजेश गिरि, डॉ नागेंद्र सिन्हा स्कूल के प्राचार्य चंदा शर्मा, ब्रिलिएंट अकादमी के निदेशक कृष्ण कुमार द्विवेदी, ग्रीन ऊड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रामनिवास सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सीएनसी स्कूल डॉ नागेंद्र सिन्हा, लक्ष्य कोचिंग व ग्रीन ऊड स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मां दुर्गा व काली के रूप में असुरों का वध, सती प्रथा, शिक्षा के महत्व आदि नाट्य का मंचन किया. लक्ष्य कोचिंग ने सीएनसी स्कूल के निदेशक डॉ नागेंद्र सिन्हा एवं ग्रीन ऊड स्कूल के प्राचार्य को मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है