जन्माष्टमी पर गुरुकुल के बच्चों ने दिखाई श्रीकृष्ण लीला
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के जीएमजीए वन बाबा गुरुकुल भरकट्टा कालाझरिया में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के जीएमजीए वन बाबा गुरुकुल भरकट्टा कालाझरिया में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. करीब 29 विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर झांकियां निकाली और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटक प्रस्तुत किया. बच्चों के अभिनय और सजावट ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य शंभू मंडल कहा कि श्रीकृष्ण की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं. धर्म की रक्षा और अधर्म के नाश का संदेश जीवन में आत्मसात करना जरूरी है. इस मौके पर शिक्षक आलोक राय, धीरज राय, सरवन तिवारी, मोहन टुडू, सोनी कुमारी, ऊषा कुमारी, तुम्पा कुमारी, ममता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
