जीएससीसी योजना पर सीएम युवाओं से करें सीधा संवाद : स्पीकर
नाला. झारखंड सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल करने जा रही है.
फोटो – 02 विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो प्रतिनिधि, नाला. झारखंड सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल करने जा रही है. उक्त बातें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कही. कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 जनवरी को रांची में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (जीएससीसी) को लेकर छात्रों से सीधा संवाद कर युवाओं को संदेश देंगे. इस क्रांतिकारी योजना के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मात्र 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना से होनहार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगी. कहा कि उनकी पढ़ाई में आर्थिक बाधाएं राह में रोड़ा न बनें यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. विस अध्यक्ष ने कहा कि पैसा के अभाव में अनेक छात्र-छात्राएं चाहकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उनके अंदर की प्रतिभा दबकर रह जाती है, अब ऐसा नहीं होगा. कहा कि सीजीसीसी योजना केवल एक ऋण नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है, जो उन्हें देश और विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
