आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगा सर्टिफिकेट केस : प्रभारी बीडीओ

नारायणपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का सोमवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता एवं प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने निरीक्षण किया.

By JIYARAM MURMU | December 29, 2025 7:57 PM

फोटो – 10 निरीक्षण करते प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता प्रतिनिधि, नारायणपुर. शहरपुर पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का सोमवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता एवं प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान आवास निर्माण के प्रगति का जायजा लिया. लाभुकों से सीधे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. प्रभारी बीडीओ ने कई लाभुकों द्वारा आवास निर्माण में की जा रही देरी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब सरकार की ओर से समय पर किस्त की राशि उपलब्ध कराई जा रही है, तो आवास निर्माण में अनावश्यक विलंब क्यों किया जा रहा है. उन्होंने लाभुकों को निर्देश दिया कि वे शीघ्र निर्माणपूरा करें. चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लाभुकों ने राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखाई है, उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कर राशि की रिकॉवरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से पंचायत सचिव के माध्यम से बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे हैं. बावजूद कई मामलों में निर्माण कार्य में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो रही है. प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने भी लाभुकों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए निर्माण में तेजी लाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है