10 लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने का केस दर्ज

नारायणपुर. बिजली विभाग की ओर से कांशीटांड़, पटयोरडीह, भागाबांध, करमदहा में छापेमारी की गयी.

By JIYARAM MURMU | September 10, 2025 9:05 PM

नारायणपुर. बिजली विभाग की ओर से कांशीटांड़, पटयोरडीह, भागाबांध, करमदहा में छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध रूप से बिजली जलाते हुए 10 लोगों को चिह्नित किया. मामले में विभाग के जेइ शशिकांत मुर्मू ने नारायणपुर थाने में आवेदन देकर 10 नामजद लोगों को बिजली चोरी का अभियुक्त बनाया है. इनमें सुजीत रवानी, लखदर मंडल, छेदी रवानी, मनोज रवानी, नारुद्दीन अंसारी, शिवलाल किस्कू, हमीद मियां, इलियास अंसारी, इसाक मियां, लुकमान मियां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं जेइ के आवेदन पर नारायणपुर में थाना कांड संख्या 104/2025 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है