मालवाहक वाहन पलटा, बचे चालक व सहचालक

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित नारायणपुर घांटी जंगल के समीप बुधवार की सुबह एक मालवाहक वाहन पलट गया.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 8:31 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित नारायणपुर घांटी जंगल के समीप बुधवार की सुबह एक मालवाहक वाहन पलट गया. जेएच 10 सीएन 8705 नंबर की उक्त मालवाहक वाहन सुबह करीब 7 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और सह चालक दोनों सुरक्षित बच गये. जानकारी के अनुसार, वाहन में मोबिल ऑयल लोड था, जिसे सिंदरी से देवघर ले जाया जा रहा था. रास्ते की जानकारी नहीं होने के कारण चालक घांटी जंगल की ओर मुड़ गया. चालक ने पांडेयडीह के रास्ते से गिरिडीह मार्ग की ओर वाहन मोड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ा और गड्ढे में गिर पड़ा. सूचना नारायणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है