बालक-बालिका कबड्डी टीम धनबाद के लिए रवाना
झारखंड राज्य सब जूनियर 12वीं कबड्डी प्रतियोगिता धनबाद के मेगा कॉम्प्लेक्स इंदौर स्टेडियम में होगी.
जामताड़ा. झारखंड राज्य सब जूनियर 12वीं कबड्डी प्रतियोगिता धनबाद के मेगा कॉम्प्लेक्स इंदौर स्टेडियम में होगी. जामताड़ा जिला से प्रतिनिधित्व करने के लिए बालक-बालिका की टीम चितरंजन स्टेशन से धनबाद के लिए रवाना हुई. बालक टीम के कप्तान अक्षय मंडल व बालिका टीम के कप्तान रोशनी कुमारी होंगीं. इस टीम के खिलाड़ी सुमित कुमार, कुश कुमार, अक्षय मंडल, विकास मंडल, प्रभात रावत, अंश कुमार, ओंकार दे, पवन रवानी, आयुष राज, सन्नी कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, रोशनी कुमारी, जानवी कुमारी,अर्पिता कुमारी, रीमा कुमारी, अंजलि कुमारी, अमीषा लाकड़ा, राधिका बावड़ी, प्रतीक्षा शर्मा, आंचल कुमारी, संध्या कुमारी हैं. मौके पर राज कमल सिंह, अरविंद कुमार ओझा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
