बीएलओ दो दिनों में वोटर लिस्ट की मेपिंग करें पूर्ण : एइआरओ

नारायणपुर. अंचल कार्यालय में सोमवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हुई.

By JIYARAM MURMU | November 10, 2025 7:08 PM

नारायणपुर. अंचल कार्यालय में सोमवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में विशेषकर मतदाता सूची के मेपिंग की प्रगति की समीक्षा हुई. बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव रवि कुमार ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची से मेपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों से प्रगति रिपोर्ट ली. असंतोष जताते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में अब तक कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है. निर्देश दिया कि अगले दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत मेपिंग कार्य पूर्ण किया जाय. अन्यथा संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी. कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है. उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों से मतदाता सूची को त्रुटि रहित सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में बीपीओ सुचिता, गीता लगोरी, पानसोर मरांडी, मनोज मंडल सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है