बीएलओ को बूथ का नजरी नक्शा बनाने का मिला प्रशिक्षण

नारायणपुर. अंचल सभागार में सोमवार को निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | June 16, 2025 9:45 PM

नारायणपुर. अंचल सभागार में सोमवार को निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार बतौर प्रशिक्षक मौजूद रहे. एसडीओ ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड रांची के दिशा निर्देश पर मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप, गूगल मैप, कार्ड रिव्यू किए जाने का निर्देश प्राप्त है. विभाग से उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से नजरी नक्शा तैयार करना है. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ एवं सुपरवाइजर को नजरी नक्शा बनाने की जानकारी दी. एसडीओ ने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में हम लोग बहुत अच्छा काम किये हैं. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. वर्तमान समय में नजरी नक्शा बनाना है. इसके लिए अभी से काम शुरू करना है. प्रशिक्षण में सीओ देवराज गुप्ता, विभिन्न केंद्रों की बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है