बीएलओ को मतदाताओं के मैपिंग के लिए मिला प्रशिक्षण

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | November 3, 2025 7:31 PM

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचन कार्यों से संबंधित नवीन प्रक्रियाओं की जानकारी देना था. शिविर का संचालन अंचल कर्मी मनोज कुमार मंडल ने किया, जिन्होंने बीएलओ को तकनीकी सहायता एवं कार्यप्रणाली समझाया. मनोज कुमार मंडल ने बीएलओ एप के माध्यम से वर्ष 2003 और 2024 के मतदाताओं के मैपिंग के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं का विवरण एप में डिजिटल रूप से मैप करना है. मौके पर रेनू कुमारी, रेणु देवी, पंचमी देवी समेत कई बीएलओ मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है