भाजपाइयों ने नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन
नारायणपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
नारायणपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आदिवासियों के अधिकार और न्याय की रक्षा की मांग उठाई. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके खिलाफ पार्टी आवाज बुलंद करती रहेगी. आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की संदिग्ध मुठभेड़ पर नाराजगी जताई और इसकी सीबीआइ जांच की मांग की. साथ ही नगड़ी में आदिवासी की खेती योग्य भूमि पर जबरन रिम्स-2 निर्माण के विरोध में भी आवाज उठाई. कहा कि यह भूमि आदिवासियों की आजीविका का आधार है, जिसे सरकार छीनने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी और स्थानीय विकास कार्यों में लापरवाही जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र मंडल, सुनील कुमार हांसदा, राजेंद्र मंडल, द्वारिका प्रसाद, मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, कालीचरण दास, वरुण रवानी, सुशील पोद्दार, चेतन मरांडी, पिंटू पांडे, संजय मंडल, बलदेव हांसदा, विकास रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
